तमाम विरोधाभासों के बाद भी यह एक अकाट्य सत्य है कि आज हमारा देश, विदेशी शासन से मुक्त हुआ था. और इस कारण से हमें इस दिन की प्रसन्नता होनी ही चाहिए. इस दिन का सम्मान हर देशवासी का कर्त्तव्य है.
परन्तु हमें इस दिन हुई विभाजन की त्रासदी को भी विस्मृत नहीं करना चाहिए. हमें इस जश्न के दौरान यह भी ध्यान में रखना ही होगा.
सभी देशवासियों को आज के दिन को महज स्वतंत्रता दिवस की तरह नहीं, बल्कि एक संकल्प दिवस के रूप में भी मनाना चाहिए.
एक संकल्प देश के अखंड स्वरुप को पुनः स्थापित करने का.
एक संकल्प देश में व्याप्त तमाम समस्याओं के समाधान का.
एक संकल्प इस स्वतंत्रता को बनाये रखने का.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....
-निर्माण संवाद परिवार
सही कहा .. आपको स्वतंत्रता दिवस यानि संकल्प दिवस की बधाई और शुभकामनाएं !!