बहुत हुआ आना-जाना,
यूँ आप हमारे सपनो में;
अब दिल चाहे शामिल तो,
हों आप हमारे अपनों में.
आखिर सपनो में ही आकर,
कब तक ख्वाब दिखाओगे;
तस्वीर हमारी भी तो दिखे,
कभी आपके नयनों में.
कभी तो महके नाम हमारा,
आपके वर्क-किताबों में;
कभी तो हम भी बनें मुसाफिर,
आपके रंगी ख्वाबों में.
कभी तो हमको भी हो मयस्सर,
हंसी आपके होंठों की;
कभी तो हाथ हमारा भी हो,
आपके हाथ-गुलाबों में.
कभी वो पंखुडियां होठों की,
हमको इक आवाज तो दें;
कभी हमारी ग़ज़लों को,
महकी सांसों का साज तो दें.
'संघर्ष' हमेशा देखा है,
हर दिल में इक राज़ छुपा;
हम भी छुपायें दुनिया से,
आप हमें वो राज तो दें.
You would also like to read:
IF YOU LIKED THE POSTS, VOTE FOR BLOG
-Amit Tiwari 'Sangharsh', Swaraj T.V.
0 Response to "ग़ज़ल: हम भी छुपायें दुनिया से,आप हमें वो राज तो दें."